Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

SSC CGL: 3805 पदों से हुई सीजीएल-17 की बोहनी, सीजीएल 2016 से भरे जाएंगे 9996 पद

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती 2017 (सीजीएल) से भरे जाने वाले पदों की पहली सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में 3805 पद शामिल किए गए हैं। इसमें सर्वाधिक 900 पद नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) दफ्तर में ऑडिटर के हैं।
सीजीएल 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 मई से प्रारंभ हुआ है। 16 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। 16 मई को सीजीएल 2017 का नोटिफिकेशन जारी करते वक्त आयोग ने पदों की संख्या घोषित नहीं की थी। कहा गया था कि इसकी घोषणा बाद में की जाएगी। अब आयोग ने 3805 पदों की सूची जारी की है। 17 मई 2017 तक आयोग को विभिन्न विभागों से रिक्त पदों का जो ब्योरा मिला था उसे इस सूची में शामिल किया गया है।भर्ती प्रक्रिया जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी आयोग द्वारा पदों की अद्यतन सूची जारी की जाएगी। बता दें कि सीजीएल 2017 के पहले चरण की परीक्षा एक से 20 अगस्त के बीच होगी जबकि दूसरे चरण की परीक्षा नवंबर और तीसरे चरण की 21 जनवरी 2018 को होनी है। सीजीएल के माध्यम से केंद्रीय मंत्रलयों और दफ्तरों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले 32 प्रकार के पदों के लिए चयन किया जाता है।3805 पदों में 700 पद सीएजी दफ्तर में असिस्टेंट ऑडिट अफसर, 51 पद इंटेलिजेन्स ब्यूरो में असिस्टेंट सेक्शन अफसर, 32 पद रेल मंत्रलय में असिस्टेंट सेक्शन अफसर, 146 पद एयरफोर्स हेटक्वार्टर में असिस्टेंट सेक्शन अफसर के हैं। 19 पद कैट में असिस्टेंट, 114 पद फोरेंसिक साइंस डिपार्टमेन्ट में असिस्टेंट, 26 पद कार्पोरेट अफेयर्स मंत्रलय में असिस्टेंट/सुपरीटेंडेंट, 41 पद डाइरेक्टेट ऑफ इनफोर्समेन्ट में असिस्टेंट इनफोर्समेंट अफसर, 54 पद सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन में सब इंस्पेक्टर, 101 पद डाक विभाग में इंस्पेक्टर, 300 पद सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में डिविजनल एकाउंटेंट, 50 पद सांख्यिकी मंत्रलय में जूनियर सांख्यिकी अफसर, 900 पद सीएजी दफ्तर में ऑडिटर, 500 पद सीएजी दफ्तर में एकाउंटेंट/जूनियर एकाउंटेंट, 542 पद कंट्रोलर जनरल ऑफ एकाउंट दफ्तर में एकाउंटेंट/जूनियर एकाउंटेंट, 227 पद सेंट्रल एक्साइज में अपर डिविजन क्लर्क के हैं।
सीजीएल 2016 से भरे जाएंगे 9996 पद
सीजीएल 2017 के लिए पद घोषित करने के साथ आयोग ने सीजीएल 2016 के पदों की संख्या भी तय कर दी है। इस भर्ती से 9996 पद भरे जाएंगे। बता दें कि 14 अप्रैल 2016 को जब आयोग ने सीजीएल 2016 के पदों की पहली सूची जारी की थी तो 3815 पद घोषित किए गए थे। पदों की संख्या बढ़ते-बढ़ते अंतिम तौर पर 9996 तक पहुंची। इस भर्ती का अंतिम परिणाम दस अगस्त को घोषित किया जाना है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates