सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग कर रहे अनशनकारियों का हालत बिगड़ी

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर 15 मई से शिक्षा निदेशालय में आमरण अनशन कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों हंसराज वर्मा और करुणोश कुमार राजपूत की शनिवार को तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन ने उन्हें बेली अस्पताल में भर्ती करा दिया।
दोपहर में एक डॉक्टर ने दोनों अनशनकारियों की जांच की। भीषण गर्मी में लगातार छठवें दिन अनशन कर रहे दोनों प्रशिक्षुओं का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की रिपोर्ट पर दोनों को बेली अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि छह माह का प्रशिक्षण पूरा कर छह अप्रैल को सेमेस्टर परीक्षा पास कर ली है।
चूंकि उनकी भर्ती सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही है इसलिए इसमें कोई व्यवधान नहीं है और तत्काल 1056 प्रशिक्षुओं की मौलिक नियुक्ति का आदेश जारी होना चाहिए।
शिक्षा निदेशालय में मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर अनशन पर बैठे प्रशिक्षु की हालत बिगड़ने पर शनिवार को बेली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines