खुलेंगे और टीचर ट्रेनिंग सेंटर : डा. महेंद्रनाथ

वाराणसी : केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास राज्यमंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा के स्तर को सुधारने की जरूरत है। अक्सर लोग अपने बच्चों की पढ़ाई की शुरुआत प्राइवेट स्कूल से
कराते हैं लेकिन, जब वह उच्च शिक्षा की देहरी पर खड़ा होता है तो सरकारी कालेज तलाशने लगते हैं।
इसलिए जरूरी है कि प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाया जाए। 1 डा.पांडेय शुक्रवार को बीएचयू के केएन उडप्पा सभागार में पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के अन्य शहरों में भी टीचर ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे। इसकी शुरुआत बीएचयू से कर दी गई है। शिक्षकों को नसीहत देते हुए कहा कि छात्र-छात्रओं को ऐसी शिक्षा व व्यवस्था दें कि सरकारी स्कूलों की तरफ उनका झुकाव हो। कहा कि आज रिक्शा वाला भी चाहता है कि उसका बेटा प्राइवेट स्कूल में पढ़े।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines