Breaking Posts

Top Post Ad

अब हाजिरी रजिस्टर पर लगेगी शिक्षकों की फोटो : बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री, अब रामलाल की जगह नही पढ़ा सकेंगे प्रेमलाल

इटावा हिन्दुस्तान संवादबेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में अब शिक्षक अपने स्थान पर दूसरे लोगों से पढ़ाई नहीं करा सकेंगे। अब सभी स्कूलों में हाजिरी रजिस्टरों में शिक्षकों की फोटो लगाई जाएगी। यदि शिक्षक का तबादला होता है तो दूसरे स्थान पर शिक्षक की फोटो भेजी जाएगी।
अब किसी भी दशा में बेसिक स्कूलों में राम लाल की जगह प्रेमलाल बच्चों को नहीं पढ़ा सकेंगे। यह बात प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कही।यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बेसिक स्कूलों की दशा सुधारी जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शिक्षक समय से स्कूल जाएं और स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पढ़ाई कराई जाए। बच्चों को पढ़ाई-लिखाई का पूरा माहौल मिले। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म व पुस्तकों के साथ बैग भी जुलाई में ही हर हाल में वितरित करा दिए जाएंगे। इस बार बच्चों को यूनिफॉर्म के साथ ही जूते मोजे भी दिए जाएंगे। उन्होने कहा कि बच्चों की स्कूल यूनिफॉर्म का खाकी कलर ठीक नही है यह होमगार्ड जैसी लगती है इससे बच्चों में हीन भावना भी आती है। इसलिए बच्चों की यूनिफॉर्म का रंग इस बार बदला गया है। नए रंग रूप की यूनिफॉर्म जुलाई में ही बच्चों को दे दी जाएगी। निर्धारित समय में सड़कों के गड्ढा मुक्त कराने का काम पूरा नहीं हो पाने पर उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। आगे भी काम होगा लेकिन यह निश्चित है कि यूपी सरकार की नीति व नीयत साफ है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook