आठ वर्ष की सेवा पूरी करने वाले ही बन सकेंगे एबीआरसी

सम्भल : ब्लाक संसाधन केंद्रों पर प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षण देने वाले एबीआरसी की नियुक्ति के लिए जिलेभर में 40 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिले के सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों पर तैनात एबीआरसी का कार्यकाल मार्च महीने में पूरा हो चुका है।
प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के साथ ही कई कार्य इनसे कराए जाते हैं। जिले में 40 पदों के सापेक्ष कुल 24 एबीआरसी कार्य कर रहे थे। प्रत्येक विकास खंड में पांच पांच पदों पर भर्ती के लिए शासन से निर्देश मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी स्थानों पर नियुक्ति फार्म भरे जा रहे हैं। फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 जून निश्चित की गई है। एबीआरसी पद पर आवेदन प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के ऐसे सहायक अध्यापक कर सकते हैं जो अपनी सेवा के आठ वर्ष पूरे कर चुके हैं। साथ ही ऐसे शिक्षक जिनकी सेवानिवृत्ति में आठ वर्ष शेष हैं। साथ ही उनका कार्यकाल बेदाग रहा हो।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines