Advertisement

कावड़ यात्रा के मद्देनजर विद्यालयों में 21 तक अवकाश हुआ घोषित

मुजफ्फरनगर : कावड़ यात्र के मद्देनजर जनपद के सभी शिक्षण संस्थान 14 से 21 जुलाई तक बंद कर दिए गए हैं।
हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे लाखों कावड़िए जनपद से गुजर रहे हैं, जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य मार्ग बंद किए जाने के कारण छात्र-छात्रओं को कालेज आने व जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
डीआइओएस मुनेश कुमार ने बताया कि इसे देखते हुए डीएम के निर्देश जनपद के सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, स्नातकोत्तर, सीबीएसई, आइसीएसई तथा मदरसा बोर्ड व अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 14 जुलाई से 21 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि अवकाश के दौरान कोई भी शिक्षण संस्थान खुला पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news