Supreme Court ने किया शिक्षामित्रों को बेचैन , शिक्षामित्रों के भविष्य का फैसला अभी भी अधर में

प्रदेशभर के शिक्षामित्रों के भविष्य का फैसला अभी भी अधर में लटका हुआ है। ये Shiksha Mitra बेसब्री से सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि हाल ही Supreme Court शिक्षामित्रों के मामले में अपना फैसला सुना चुका है, लेकिन उस फैसले को अभी भी रिजर्व रखा गया ​है। नियमों के ​मुताबिक इस फैसले को कोर्ट आगामी छह महीने तक अपने पास सुरक्षित रख सकता है। कोर्ट के इस कदम से प्रदेशभर के शिक्षामित्रों में बेचैनी बढ़ गई है और वे जल्द से जल्द अंतिम फैसले के आने का इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मुताबिक इस मामले में शिक्षामित्रों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। कोर्ट में शिक्षामित्रों का पक्ष भारी है, इसलिए फैसला इनके पक्ष में आने की उम्मीद है। उन्होंने शिक्षामित्रों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines