Advertisement

कल से आवेदन करें माध्यमिक के सरप्लस शिक्षक, 23 जुलाई तक होंगे ऑनलाइन आवेदन, पांच अगस्त तक तैनाती

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा महकमा बेसिक से आगे निकल गया है। प्रदेश भर के राजकीय माध्यमिक कालेजों में पढ़ा रहे 638 शिक्षक/शिक्षिकाओं को अतिरिक्त शिक्षक (सरप्लस) घोषित कर दिया गया है।
उनका जिले के ही सुदूर कालेजों में आवश्यकता के अनुरूप समायोजन किया जाना है। इसके लिए सरप्लस शिक्षक 15 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह प्रक्रिया हर हाल में पांच अगस्त तक पूरी की जाएगी। इसकी समय सारिणी भी घोषित हो गई है। प्रदेश के राजकीय हाईस्कूल व इंटर कालेजों में छात्र संख्या व तय पदों से अधिक शिक्षक/शिक्षिकाएं तैनात रही हैं। शासन ने बीते 29 जून को इस संबंध में आदेश जारी करके अतिरिक्त शिक्षकों का जिले के ही अंदर सुदूर के विद्यालयों में समायोजन करने का निर्देश दिया था। चिह्न्ति अतिरिक्त शिक्षकों का पूरा डाटा माध्यमिक शिक्षा की वेबसाइट पर फीड कराया गया और अब उसे अपलोड कर दिया गया है। उसी के साथ ही सरप्लस शिक्षकों की सूची भी अटैच की गई है। माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल के निर्देश के बाद समायोजन की समय सारिणी शिक्षा निदेशक माध्यमिक अमरनाथ वर्मा ने जारी की है। इसे सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों व जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेज दिया गया है। शिक्षा निदेशक का दावा है कि सरप्लस शिक्षकों की सूची वेबसाइट पर प्रदर्शित हो गई है और डीआइओएस शुक्रवार को संबंधित प्रधानाचार्यो को इस संबंध में सूचित भी कर देंगे। ऐसे निर्देश जारी किए गए हैं। अब सरप्लस सभी 638 शिक्षकों को वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना है।’>> प्रदेश राजकीय कालेजों में 638 शिक्षक-शिक्षिका सरप्लस घोषित 1’>> 23 जुलाई तक होंगे ऑनलाइन आवेदन, पांच अगस्त तक तैनाती

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news