शिक्षकों के समायोजन में बरती जाए पारदर्शिता , समायोजन व स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरु

जागरण संवाददाता, बदायूं : शासन के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों में शुरू होने वाली शिक्षक-शिक्षिकाओं के समायोजन व स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरु होने वाली है।
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर बिना सुविधा शुल्क के प्राथमिकता से प्रक्रिया शुरु करने की की है। जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह ने कहा कि विकास क्षेत्रों में शिक्षक व छात्र अनुपात के अनुसार पद रिक्त हैं। शिक्षक-शिक्षिकाओं की सुविधा के लिए ब्लॉक व विद्यालय पर सूची भेजी जाए। रिक्त विद्यालयों की सूची दर्शाते हुए शिक्षिकाओं व शिक्षकों की पारदर्शिता के साथ काउंसलिंग कराई जाए। उन्होंने समायोजन की प्रक्रिया पूरी होने के ठीक बाद स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरु करने की की है। सही प्रकार से प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षक संगठनों को अवगत कराने की भी की है। इस मौके पर विनोद राठौर, संजीव शर्मा, उदयवीर सिंह, सतीश चंद्र, रावेंद्र सिंह, अनुराग यादव, सलमान खान आदि उपस्थित रहे।बीएसए कार्यालय पर चर्चा करते शिक्षक संघ के पदाधिकारी ’ जागरण’>>आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने उठाई आवाज1’ शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियुक्त के लिए सूची भेजी जाए 1

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news