शिक्षकों के लिए ऑन लाइन आवेदन शुरु, शुरु हुई आवेदन की प्रक्रिया, विभाग में मची हलचल

बदायूं : परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता दुरुस्त करने को शासन के निर्देश पर शुरु हुई समायोजन प्रक्रिया पर कोर्ट के रोक लगाने के बाद स्थानांतरण प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।
खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से प्राप्त विद्यालयों में रिक्त पदों की सूची बेसिक शिक्षा सचिव की ओर से जारी वेबसाइट पर अपलोड करने के अलावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर चस्पा की गई है। साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं से आनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। 28 अगस्त की शाम तक ही आवेदन किए जा सकेंगे।1खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से प्राप्त सूची के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों की संख्या 1377 है और उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगभग छह सौ है। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ज्यादातर प्रधानाध्यापक के पद रिक्त हैं। जिसकी सूचना वेबसाइट पर डालने के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं से आवेदन मांगा गया है। जिसकी जानकारी प्राप्त करने को बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों की भीड़ रही। 28 अगस्त तक आनलाइन आवेदन करने के बाद 29 व 30 अगस्त को आवेदन वेरिफाई किया जाएगा। आगे की प्रक्रिया के लिए सचिव की ओर से मार्गदर्शन मिलने के बाद ही कार्यवाही होगी। 1आनलाइन आवेदन में हो रही परेशानी : स्थानांतरण के आनलाइन आवेदन के लिए हर शिक्षक या शिक्षिका को पांच विद्यालयों का विकल्प भरना है। सभी विकल्प भरने के बाद सैलरी डाटा अपलोड करते समय दिक्कत आ रही है। पंजाब नेशनल बैंक के खातों का सैलरी डाटा वेबसाइट पर स्वीकृत नहीं हो पा रहा है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines