Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हास्यास्पद बातेेे कह रहे कुछ शिक्षामित्र की हमें अयोग्य क्यों बोला, प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ और समझ कुछ रहे हैं

हास्यास्पद बातेेे कह रहे कुछ शिक्षामित्र की हमें अयोग्य क्यों बोला, प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ और समझ कुछ रहे हैं  :- योग्यता और अयोग्यता किसी पद के लिए निर्धारित क़वालीफिकेशन / माप दंडो के आधार पर होता है, और कोर्ट नियमो के आधार पर फैसला देती है।

अपवाद हर जगह मौजूद हैं, कई टेट पास शिक्षक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री  लिए हुए हैं, कुछ B TECH हैं, कुछ बेहद खराब ही होंगे कुछ बेहद अच्छे होंगे। ऐसे ही कई शिक्षा मित्र टेट पास भी हैं कुछ बेहद खराब ही सकते हैं कुछ बेहद अच्छे।

लेकिन शिक्षक के चुनाव के लिए जो पैमाना है, उसमे खरे उतरना जरूरी है तभी आप शिक्षक बन पाएंगे, जैसे आई ए एस, पी सी एस आदि बनने के लिए एक निर्धारित प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

हो सकता है कि कुछ शिक्षा मित्र बेहद योग्य हों, लेकिन गुजरना तो निर्धारित प्रक्रिया से पड़ेगा और इसी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दो अवसर प्रदान किये हैं

क्या कह रहे हैं शिक्षा मित्र:-

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts