Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेपटरी बेसिक शिक्षा पर मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, उन्नाव : बेपटरी हुई बेसिक शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए शासन गंभीर हुआ है। इसके लिए सचिव बेसिक शिक्षा द्वारा मांगी गई रिपोर्ट और साक्ष्यों की चिट्ठी ने विभाग में खलबली मचा दी है।

शिक्षामित्रों की हड़ताल के बाद स्कूलों में हुई तालाबंदी को लेकर शासन भी गंभीर हो गया है। मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा मंत्री को व्यवस्था सुधारने के निर्देश जारी करते हुए जिले वार रिपोर्ट तलब की है। 25 अगस्त को इसके लिए बैठक निर्धारित की गई है। सचिव द्वारा भेजे गए इस पत्र के बाद बेसिक शिक्षा कार्यालय में हड़कंप की स्थिति बनी है। गुरुवार को पूरे दिन इस पत्र के लिए रिपोर्ट तैयार करने में स्टाफ को पसीना बहाना पड़ा। सचिव के एक अन्य पत्र में कतिपय स्कूलों की तस्वीरें भी मांगी गई हैं, जिनमें शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाता हुआ दिखाया गया है। इन तस्वीरों को लेकर भी विभाग में ऊहापोह की स्थिति है। खास कर इस बात को लेकर कि कतिपय स्कूलों के रूप में किन्हें शामिल किया जाए और किसे नहीं। बीएसए राम किशुन यादव अभी चार्ज लेने की बात कहते हुए कुछ भी पता होने से किनारा तो करते हैं लेकिन बैंक की तैयारी में व्यस्तता भी स्वीकारते हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts