🔥 अवकाश विशेष ⚡
💐 दिनांक 21.09.17 को अग्रेसन जयंती के अवकाश है या नही ?
💐 शायद इसका उत्तर देने में कोई सक्षम न होगा, सभी अधिकारीगण भी संशय में है।
💐क्योंकि अधिकारी ही क्या करें ? सचिव बेसिक शिक्षा इलाहाबाद द्वारा एक आदेश सह अवकाश तालिका जनवरी में जारी की गयी उसमे पूर्व में दिए जा रहे आदेशो को दर्शाया गया था।
💐 शासन के बदलने के बाद मा0 योगी जी की घोषणा के उपरांत कुछ अवकाशों को निबन्धित सूची में डाल दिया गया।
💐 किंतु पर्याप्त समय उपरांत भी अभी तक विभाग से कोई स्पष्ट आदेश/अवकाश तालिका प्राप्त नही हुई है।
🔥 बात आती है कि शासन द्वारा निबन्धित सूची में डालने के बाद स्कूल खोले जाएं लेकिन प्रश्न ये उठता है कि शाशन की सूची में तो पितृ अवकाश पूर्व से ही था फिर सचिव द्वारा अलग से आदेश जारी करने की क्या जरूरत थी ?
💐 यदि सचिव द्वारा पितृ अवकाश न जारी किया जाता तो क्या आप कल विद्यालय बन्द कर पाते ? शायद नही 🤣
💐 हमेशा दो अवकाश सूची जारी होती रही हैं, एक शासन की एक सचिव द्वारा विद्यालय हेतु, आखिर फिर दो क्यों ?
💐 एक बात और फेसबुक व्हाटसएप्प में एक सचिव आदेसग की प्रति घूम रही, जिसमे लाल रंग से कैंन्सल्ड लिखा है, वो सचिव द्वारा नही है किसी द्वारा व्यक्तिगत रूप से एडिट की गई है। सचिव साहब द्वारा यदि जारी होती तो पत्रांक, दिनांक सब बदलकर फ्रेश प्रति आती।
🤣 अध्यापक के फायदे के निर्णय हमेशा से ही दुविधापूर्ण रहे हैं, आज भी , बस काम ढोने वाले आदेश ही स्पष्ट मिलते हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
💐 दिनांक 21.09.17 को अग्रेसन जयंती के अवकाश है या नही ?
💐 शायद इसका उत्तर देने में कोई सक्षम न होगा, सभी अधिकारीगण भी संशय में है।
💐क्योंकि अधिकारी ही क्या करें ? सचिव बेसिक शिक्षा इलाहाबाद द्वारा एक आदेश सह अवकाश तालिका जनवरी में जारी की गयी उसमे पूर्व में दिए जा रहे आदेशो को दर्शाया गया था।
💐 शासन के बदलने के बाद मा0 योगी जी की घोषणा के उपरांत कुछ अवकाशों को निबन्धित सूची में डाल दिया गया।
💐 किंतु पर्याप्त समय उपरांत भी अभी तक विभाग से कोई स्पष्ट आदेश/अवकाश तालिका प्राप्त नही हुई है।
🔥 बात आती है कि शासन द्वारा निबन्धित सूची में डालने के बाद स्कूल खोले जाएं लेकिन प्रश्न ये उठता है कि शाशन की सूची में तो पितृ अवकाश पूर्व से ही था फिर सचिव द्वारा अलग से आदेश जारी करने की क्या जरूरत थी ?
💐 यदि सचिव द्वारा पितृ अवकाश न जारी किया जाता तो क्या आप कल विद्यालय बन्द कर पाते ? शायद नही 🤣
💐 हमेशा दो अवकाश सूची जारी होती रही हैं, एक शासन की एक सचिव द्वारा विद्यालय हेतु, आखिर फिर दो क्यों ?
💐 एक बात और फेसबुक व्हाटसएप्प में एक सचिव आदेसग की प्रति घूम रही, जिसमे लाल रंग से कैंन्सल्ड लिखा है, वो सचिव द्वारा नही है किसी द्वारा व्यक्तिगत रूप से एडिट की गई है। सचिव साहब द्वारा यदि जारी होती तो पत्रांक, दिनांक सब बदलकर फ्रेश प्रति आती।
🤣 अध्यापक के फायदे के निर्णय हमेशा से ही दुविधापूर्ण रहे हैं, आज भी , बस काम ढोने वाले आदेश ही स्पष्ट मिलते हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments