शिक्षामित्रों ने सीएम की अर्थी निकालकर फूंका पुतला

संवाद सहयोगी, हाथरस : समायोजन रद होने के बाद अब सरकार द्वारा मानदेय तय कर देने से आक्रोशित शिक्षामित्र दिन-ब-दिन उग्र होते जा रहे हैं।
शुक्रवार को शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो लगाकर अर्थी तैयार की और पूरे शहर में शव यात्रा निकाली। इसके बाद अर्थी को तालाब चौराहा पर फूंका गया। सीएम के फोटो भी आग के हवाले करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद शिक्षामित्र नारेबाजी करते हुए भाजपा सांसद राजेश दिवाकर के कार्यालय पर पहुंच गए। यहां काफी देर तक सांसद का इंतजार किया, लेकिन उनसे मुलाकात न हो पाने पर शिक्षामित्रों ने सांसद प्रतिनिधि दिलीप पोद्दार और मुकेश पौरुष को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पिछले तीन दिन से शिक्षामित्र संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तहत प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के सामने ही शिक्षामित्रों ने प्रस्ताव की प्रतियां जलाई थीं। शुक्रवार को भी नगर पालिका के पार्क में धरना देकर रणनीति बनाई।

प्रदर्शन में शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक ब्रजेश वशिष्ठ के अलावा चौधरी राजेंद्र पचहरा, सुनीता बघेल, प्रमोद सेंगर, महेश सेंगर, विनय सेंगर, विष्णु कुमारी, ग्रीश सेंगर, राज बहादुर, नरेंद्र गौतम, नरेंद्र ¨सह, सत्यवीर ¨सह, अवधेश शर्मा, भुवनेश अग्निहोत्री, मूलचंद्र माहौर, राखी शर्मा आदि शिक्षामित्र रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news