Advertisement

UPTET: टीईटी 2017 में 15 लाख से अधिक पंजीकरण: अभ्यर्थियों ने जताई गड़बड़ी की आशंका, सौंपा ज्ञापन

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश की शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी 2017 में रिकॉर्ड 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। शुक्रवार शाम छह बजे पंजीकरण का कार्य पूरा हो गया है।
अब 11 तक परीक्षा शुल्क और 13 सितंबर की शाम छह बजे तक अंतिम रूप से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।टीईटी 2017 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने का कार्य बीते 25 अगस्त को दोपहर बाद से शुरू हुआ था। पहले कई दिन तक पंजीकरण व आवेदन करने की गति बहुत धीमी रही, पिछले एक सप्ताह में इसमें तेजी आई। ऑनलाइन पंजीकरण शुक्रवार शाम छह बजे पूरा हो गया है। इसमें 15 लाख 8410 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, जबकि अब तक छह लाख 19 हजार 482 अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से आवेदन कर दिया है। अभी 11 सितंबर को शाम छह बजे तक अभ्यर्थी ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकेंगे और 13 सितंबर की शाम छह बजे तक अंतिम रूप से ऑनलाइन आवेदन करना है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि 15 से 19 सितंबर को शाम छह बजे तक ऑनलाइन आवेदनों में संशोधन करने का मौका अभ्यर्थियों को दिया
जाएगा।
अभ्यर्थियों ने जताई गड़बड़ी की आशंका, सौंपा ज्ञापन
टीईटी 2017 की परीक्षा में गड़बड़ी होने की आशंका जताई गई है। अभ्यर्थियों को आशंका है कि प्राइमरी स्कूलों से समायोजन रद होने के बाद अपने मूल पद पर वापस किए गए 1.37 लाख शिक्षामित्र इसमें व्यापक पैमाने पर धांधली करवा सकते हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को दिए पत्र में कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि शिक्षामित्र भी इस परीक्षा में आवेदक हैं, जो फोटो मिक्सिंग, साल्वर व गृह जिलों में परीक्षा केंद्र चुनकर धांधली करने की जुगत में हैं। 1अभ्यर्थी राघवेंद्र प्रताप सिंह, कविराज, दिग्विजय सिंह, आशीष कुमार त्रिपाठी और उमेश कुमार कुशवाहा आदि ने सचिव को दिए पत्र में टीईटी 2011 परीक्षा में भी हुई धांधली का हवाला दिया है। मांग किया कि समय रहते उचित प्रक्रिया के माध्यम से परीक्षा में संभावित धांधली की रोकथाम करें। इस संबंध में सचिव डा. सुत्ता सिंह ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है कि केंद्रों में वास्तविक पहचान पत्र ही वैध माना जाएगा और परीक्षार्थियों के थंब इंप्रेशन से हाजिरी ली जाएगी। इसके अलावा फोटो का मिलान भी होगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news