मानदेय से असंतुष्ट सैकड़ों Shiksha Mitra ने दी गिरफ्तारी Shiksha Mitra News

सुप्रीम कोर्ट से शिक्षक पद पर समायोजित किए शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद बीते दिवस प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों का मानदेय 10 हजार रुपये मासिक घोषित कर दिया है।

इतने मानदेय से असंतुष्ट शिक्षामित्रों ने फिर विरोध प्रदर्शन की राह पकड़ते हुए बृहस्पतिवार को जेल भरो आंदोलन किया। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सैकड़ों शिक्षामित्रों ने गिरफ्तारी दी। पुलिस की गाड़ी से उन्हें अस्थाई जेल पुलिस लाइंस भेजा गया। गाड़ी कम होने के कारण बड़ी संख्या में शिक्षामित्र पैदल ही पुलिस लाइंस पहुंच गए। इससे पहले उन्होंने टाउनहाल और रोडवेज बस स्टैंड के सामने जाम भी लगाया। शाम साढ़े पांच बजे सभी को रिहा कर दिया गया। शिक्षामित्र नेता रत्नाकर दीक्षित ने बताया कि कुल 1635 शिक्षामित्रों ने गिरफ्तारी दी। उधर, एसडीएम सदर रामजी मिश्र ने बताया कि 1380 शिक्षामित्रों ने गिरफ्तारी दी है। समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र संयुक्त मोर्चा के बैनर तले एकजुट हुए शिक्षामित्रों ने प्रांतीय आह्वान पर जेल भरो आंदोलन का निर्णय लिया। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित और आदर्श समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यदवीर सिंह यादव के नेतृत्व में सुबह 10 बजे के बाद से महिला-पुरुष शिक्षामित्र गांधी भवन में जुटने शुरू हो गए थे, यहां उन्होंने सभा कर प्रदेश सरकार को जमकर कोसा और पूर्व में दिए गए आश्वासन को पूरा करने की मांग की। दोपहर 12 बजे के लगभग शिक्षामित्र गांधी भवन परिसर से बाहर निकल आए और नगर पालिका परिषद तिराहे पर सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। जोरदार प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों की जिद पर पुलिस ने एक बस और एक अन्य वाहन भेजा, जिसमें भरकर शिक्षामित्रों को पुलिस लाइंस में बनाई गई अस्थाई जेल ले जाया गया। गाड़ियां कम होने के कारण बड़ी संख्या में शिक्षामित्र पैदल ही पुलिस लाइंस पहुंच गए। पुलिस लाइंस से शाम करीब साढ़े पांच बजे सभी को रिहा कर दिया गया। शिक्षामित्र नेता दीक्षित ने बताया कि पुलिस में संयुक्त मोर्चा की ओर से 1368 और 267 शिक्षामित्रों की सूची उपलब्ध कराई गई। इस तरह कुल 1635 शिक्षामित्रों ने गिरफ्तारी दी, वहीं एसडीएम सदर रामजी मिश्र ने बताया कि सूची अनुसार कुल 1380 शिक्षामित्रों की गिरफ्तारी हुई है। शिक्षामित्रों ने शुक्रवार का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news