Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नौकरी सरकारी, फिर भी पढ़ा रहीं प्राइवेट स्कूल में

जासं, एटा: परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की लापरवाही पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने फिर से गंभीरता दिखाते हुए दो शिक्षिकाओं पर निलंबन की गाज गिराई है।
उन्होंने सरकारी स्कूल में नियुक्त शिक्षक को स्कूल के बजाय प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने पर निलंबित किया है। वहीं निधौलीकलां क्षेत्र में लगातार अनुपस्थित शिक्षिका को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बीएसए एसके तिवारी के संज्ञान में शीतलपुर ब्लॉक की पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिसिंहपुर का यह मामला सामने आया कि यहां नियुक्त सहायक अध्यापक आरजू पाल विद्यालय से अनुपस्थित रहती हैं। वह अन्यत्र किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रही हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रथम दृष्टया कुछ ऐसी ही स्थितियां पाने को लेकर निलंबित कर दिया है। हाल ही में निधौलीकलां क्षेत्र में भी एक अन्य शिक्षिका को भी अनुपस्थिति को लेकर निलंबित किया गया। बीएसए ने शिक्षकों को चेतावनी दी है कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन भलीभांति करें। उन्होंने खंड शिक्षाधिकारियों को भी सचेत करते हुए स्कूलों से लगातार गैरहाजिर शिक्षकों की निगरानी के निर्देश दिए हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts