UP TET की पहली पाली की परीक्षा सम्पन्न

यूपी टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की प्रथम पाली की परीक्षा आज जिले के आठ केंद्रों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। करीब 6600 अभ्यर्थियों में से 70 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए।
परीक्षार्थियों में बड़ी संख्या में शिक्षामित्र भी शामिल थे, जिनका समायोजन निरस्त हो गया है। अधिकतर परीक्षार्थियों ने पेपर को कठिन बताया। उनका कहना था कि समय कम पड़ गया। दूसरी पाली की परीक्षा भी शुरू हो गई है। पहली पाली की परीक्षा प्राइमरी वर्ग के लिए दूसरी पाली में अपर प्राइमरी वर्ग के करीब 22 हजार परीक्षार्थी शामिल हैं। 35 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। सभी केंद्रों पर सुरक्षा की व्यवस्था है। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी सभी केंद्रों पर चक्रमण करते नजर आए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines