Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राम नाम जपते हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा देने पहुंचे शिक्षामित्र

कड़ी निगरानी के बीच रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू हो गई। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक है। इस पाली में तीन हजार से ज्यादा शिक्षामित्र भी परीक्षा दे रहे हैं।
शिक्षामित्रों के भविष्य के लिए इस परीक्षा में पास होना बेहद जरूरी है। इसी कारण से शिक्षामित्र भगवान को याद करते हुए परीक्षा देने पहुंचे।
परीक्षा की विशेष निगरानी की जा रही है। सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही सचल दल भी परीक्षा पर निगाह रखे हुए हैं। पहली पाली में जीजीआईसी, जीआईसी , विद्या भवन, टैगोर, सेक्रेड हार्ट , केंद्रीय विद्यालय एयर फोर्स स्टेशन, जिंगल बेल्स, बिशप कॉनराड, सेंट फ्रांसिस, एसवी इंटर कॉलेज और महावीर प्रसाद सक्सेना गर्ल्स इंटर कॉलेज के रूप में 11 केंद्र बनाए गए हैं। दूसरी पाली 2.30 बजे से 5 बजे तक होगी। इसके लिए 26 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।बिना डिग्री पहुंचे अभ्यर्थियों को रोकापरीक्षा में शामिल होने के लिए बीएड या बीटीसी की डिग्री की प्रमाणित फोटो स्टेट कॉपी लाना अनिवार्य था। मगर तमाम अभ्यार्थी बिना कॉपी लिए ही पहुंच गए। उनको परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया। इसे लेकर जीआईसी आदि केंद्रों पर हंगामा भी हुआ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts