लिखित परीक्षा हेतु बेसिक शिक्षा निदेशक व कार्यवाहक SCeRT निदेशक से वार्ता

#लिखित_परीक्षा_विशेष
कल निदेशक SCERT महोदय द्वारा पत्र जारी करते हुए लिखित परीक्षा हेतु सुझाव व अभिमत डाइट प्राचार्यो से मांगा गया था ।

परीक्षा विषयवस्तु की विसंगतियों को दर्शाते हुए आज बी टी सी ट्रेनी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा डायट लखनऊ के प्राचार्य तक ज्ञापन पहुंचाया गया। सप्ताह के द्वितीय शनिवार के चलते प्राचार्य महोदय से वार्ता नही हो सकी परंतु ज्ञापन अवलोकनार्थ उन तक पहुंचा दिया गया।
यही ज्ञापन इलाहाबाद डायट के प्राचार्य तक भी कुछ देर में देव सिंह द्वारा पहुंचा दिया जाएगा। आज लखनऊ में मेरे साथ आदित्य , आकाश ,अरविंद शर्मा (समस्त अभ्यर्थी 2013)व अम्बरीष भाई, शमी भाई , अतुल चौरसिया (2012 बैच ) उपस्थित रहे।
सोमवार को इस मुद्दे पर डायट प्राचार्य , बेसिक शिक्षा निदेशक व कार्यवाहक SCeRT निदेशक से वार्ता की जाएगी। अन्य जनपदों के सक्रिय कार्यकर्ता जो ज्ञापन की मांग से सहमत हों अपने अपने प्राचार्य को ज्ञापन अवश्य थे। 16 अक्टूबर 2017 सुबह 10-11 बजे तक ज्ञापन दे देना है। ज्ञापन का मेल id पर उपलब्ध कराया जाएगा।
No automatic alt text available.
No automatic alt text available.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines