समायोजित शिक्षा मित्रों को भी मिलेंगा दीपावली का बोनस, 26जुलाई से 31जुलाई तक वेतन दिये जाने की मांग

फैजाबाद ।जिले के समायोजित लगभग दो हजार शिक्षा मित्रों को दीपावली का बोनस मिलेगा । इसके लिए  समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों सी बोनस बिल माँगा गया है । समायोजित शिक्षा मित्रों को दीपावली पर 6908 रुपये बोनस दिया जायेगा ।

दूरस्थ बी टी सी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष धर्मपाल यादव जिला मंत्री अर्जुन भारती प्रदेश मंत्री बृजेश यादव शिव राज यादव शिव पूजन यादव महेश कुमार चंद्रभान कनौजिया राम सागर पांडेय अशोक पांडेय सच्चिदा तिवारी ने वित्त एवं लेखाधिकारी अरुण कुमार अग्निहोत्री से मुलाकात कर  समायोजित शिक्षा मित्रों को  दीपावली का बोनस भुगतान किये जाने की मांग की ।
वित्त एवं लेखाधिकारी अरुण कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि  समायोजित शिक्षा मित्रों को बोनस का भुगतान किया जायेगा ।इसके लिए समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों से बिल माँगा गया है ।
जिला अध्यक्ष श्री यादव ने वित्त एवं लेखाधिकारी से शिक्षा मित्रों के 26जुलाई से 31जुलाई तक का वेतन दिये जाने की मांग की । उन्होंने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी शिक्षा मित्रों का मानदेय बिल वेतन बिल व बोनस बिल प्रस्तुत करने में लापरवाही बरत  रहे हैं ।
बोनस उन शिक्षकों को दिया जाता है जो एक सत्र शिक्षण कार्य सफलता पूर्वक पूरा करते है । समायोजित शिक्षा मित्रों ने पिछला सत्र 1अप्रैल से 31मार्च तक सफलता पूर्वक पूरा किया है ।

शिक्षकों को दीपावली पर बोनस मिलना था किंतु समय पर बोनस का भुगतान नहीं हो पाया था ।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines