लखनऊ 1मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएसी (प्राविंशियल आम्र्ड कांस्टेबुलरी) की 74 निष्क्रिय कंपनियों को क्रियाशील करने के लिए जल्द ही 18 हजार जवानों की भर्ती होगी।
लखनऊ मेट्रो की तरह नोलखनऊ में रविवार को पीएसी दिवस समारोह में मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट करते डीजीपी सुलखान सिंह व अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी आर के विश्वकर्मा ’ रंगनाथ तिवारीजागरण संवाददाता, लखनऊ : पीएसी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से लास एंजिल्स, कैलीफोर्निया में तीन स्वर्ण समेत पांच पदक जीतने वाले प्लाटून कमांडर चंद्रहास कुशवाहा के साहस की प्रशंसा की। उन्होंने चंद्रहास कुशवाहा को ढाई लाख रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।1सात से सोलह अगस्त के बीच लास एंजिल्स में आयोजित वल्र्ड पुलिस एवं फायर गेम्स 2017 प्रतियोगिता में पीएसी बटालियन सीतापुर के चंद्रहास ने प्रतिभाग किया था। विभिन्न प्रतियोगिताओं में चंद्रहास ने तीन स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीता। सीएम ने कहा कि पीएसी के जवान ऐसे ही उत्साह बनाए रहे और विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर प्रदेश के साथ देश का गौरव बढ़ाएं। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर की पीएसी बटालियनों के नौ और जवानों को सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में 42वीं पीएसी वाहिनी इलाहाबाद के प्लाटून कमांडर रामदत्त यादव को सवरेत्तम प्लाटून चल वैजयंती सम्मान, इलाहाबाद स्थित 12वीं वाहिनी पीएसी के मुख्य आरक्षी प्रभाष श्रीवास्तव को सवरेत्तम खिलाड़ी ट्रॉफी, मेरठ से छठवीं वाहिनी पीएसी आरआरएफ के प्लाटून कमांडर सुरेंद्र सिंह को उत्तम डिमांस्टेशन चल वैजयंती पुरस्कार, 32वीं वाहिनी पीएसी के कंपनी कमांडर शोभानाथ यादव को सवरेत्तम डिमांस्ट्रेशन में चल वैजयंती पुरस्कार, वहीं के एचसीपी जनार्दन सिंह को श्रेष्ठ कार्य ट्रॉफी, छठवीं वाहिनी पीएसी आरआरएफ मेरठ के एचसीपी सुशील कुमार कर्दम को सर्वश्रेष्ठ कार्य ट्रॉफी सम्मान, 12 वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर के सेनानायक अशोक कुमार पांडेय को उत्तम वाहिनी चल वैजयंती पुरस्कार, 26 वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के उपसेनानायक मुन्नालाल को उत्तम वाहिनी चल वैजयंती पुरस्कार, 43 वीं वाहिनी पीएसी एटा के सेनानायक स्वामी प्रसाद को सवरेत्तम वाहिनी चल वैजयंती पुरस्कार से नवाजा गया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
लखनऊ मेट्रो की तरह नोलखनऊ में रविवार को पीएसी दिवस समारोह में मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट करते डीजीपी सुलखान सिंह व अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी आर के विश्वकर्मा ’ रंगनाथ तिवारीजागरण संवाददाता, लखनऊ : पीएसी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से लास एंजिल्स, कैलीफोर्निया में तीन स्वर्ण समेत पांच पदक जीतने वाले प्लाटून कमांडर चंद्रहास कुशवाहा के साहस की प्रशंसा की। उन्होंने चंद्रहास कुशवाहा को ढाई लाख रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।1सात से सोलह अगस्त के बीच लास एंजिल्स में आयोजित वल्र्ड पुलिस एवं फायर गेम्स 2017 प्रतियोगिता में पीएसी बटालियन सीतापुर के चंद्रहास ने प्रतिभाग किया था। विभिन्न प्रतियोगिताओं में चंद्रहास ने तीन स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीता। सीएम ने कहा कि पीएसी के जवान ऐसे ही उत्साह बनाए रहे और विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर प्रदेश के साथ देश का गौरव बढ़ाएं। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर की पीएसी बटालियनों के नौ और जवानों को सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में 42वीं पीएसी वाहिनी इलाहाबाद के प्लाटून कमांडर रामदत्त यादव को सवरेत्तम प्लाटून चल वैजयंती सम्मान, इलाहाबाद स्थित 12वीं वाहिनी पीएसी के मुख्य आरक्षी प्रभाष श्रीवास्तव को सवरेत्तम खिलाड़ी ट्रॉफी, मेरठ से छठवीं वाहिनी पीएसी आरआरएफ के प्लाटून कमांडर सुरेंद्र सिंह को उत्तम डिमांस्टेशन चल वैजयंती पुरस्कार, 32वीं वाहिनी पीएसी के कंपनी कमांडर शोभानाथ यादव को सवरेत्तम डिमांस्ट्रेशन में चल वैजयंती पुरस्कार, वहीं के एचसीपी जनार्दन सिंह को श्रेष्ठ कार्य ट्रॉफी, छठवीं वाहिनी पीएसी आरआरएफ मेरठ के एचसीपी सुशील कुमार कर्दम को सर्वश्रेष्ठ कार्य ट्रॉफी सम्मान, 12 वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर के सेनानायक अशोक कुमार पांडेय को उत्तम वाहिनी चल वैजयंती पुरस्कार, 26 वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के उपसेनानायक मुन्नालाल को उत्तम वाहिनी चल वैजयंती पुरस्कार, 43 वीं वाहिनी पीएसी एटा के सेनानायक स्वामी प्रसाद को सवरेत्तम वाहिनी चल वैजयंती पुरस्कार से नवाजा गया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments