Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मोदी-योगी सरकार के खिलाफ युवाओं ने खोला मोर्चा , 20 दिसम्बर से होगी निर्णायक जंग की शुरूआत

इलाहाबाद, 17 दिसम्बर 2017, रोजगार अधिकार आंदोलन को युवाओं का व्यापक समर्थन मिल रहा है। उम्मीद है कि 20 कलेक्ट्रेट पर आयोजित हो रहे प्रदर्शन में भारी जमावड़ा होगा। नुक्कड़ सभाओं, लाॅज मीटिंग, बैठकों व जन संपर्क में युवाओं की कई टीमें प्रचार में लगी है।
कोचिंग में जाकर कक्षाओं में भी संबोधन कर 20 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट पहंुचने की अपील की जा रही है। कल इविवि में जन संपर्क किया जायेगा। आज छोटा बघाड़ा व खुसरो बाग में जन संपर्क किया गया और कई नुक्कड़ सभायें भी की गई। मौजूदा पैदा हुए रोजगार संकट को हल करने के वायदे पर सत्ता में आयीं मोदी व योगी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए युवाओं ने सरकार के विरूद्ध मोर्चा खोल कर निर्णायक जंग का एलान कर दिया है। युवाओं का कहना है कि अब सरकार जुमलेबाजी कर गुमराह करना बंद करे। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में 6 लाख सरकारी नौकरी देने संबंधी बयान पर युवाओं में भारी गुस्सा है। जब प्रदेश में अमूमन चयन का सारा कामकाज बंद है तब कैसे इतने बड़े पैमाने पर नौकरी दी गई बल्कि सचाई यही है कि योगी सरकार ने प्रदेश में लाखों रोजगार छीनने का काम किया है। इसी तरह देश स्तर पर भी रोजगार विगत 3 वर्षों में रोजगार के अवसरों में भारी कमी आयी है जबकि वादा हर साल 2 करोड़ रोजगार सृजित करने का था। दरअसल वित्तीय पूंजी के हित में सब्सिडी को खत्म करने, कल्याणकारी मदों में बेतहासा कटौती व सरकारी विभागों में ठेका पर काम कराने की मुहिम से रोजगार के अवसरों में भारी कमी आयी है। यही वजह है कि मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया व कौशल मिशन जैसी योजनायें प्लाप साबित हुए और अब प्रधानमंत्री व उनके सहयोगी युवाओं रोजगार की मांग छोड़ कर उद्यमी बनने की सलाह दे रहे हैं और रोजगार की मांग करने वालों को युवाओं को गुमराह करने वाला व राष्ट्र के विकास में बाधक बता रहे हैं। यह विडम्बना ही है कि हमारे प्रधनमंत्री कुछ वर्ष पहले तक जब राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका के लिए हर युवा को रोजगार मुहैया कराने की बात कह रहे थे और रोजगार के बड़े-बड़े वायदे भी किये थे। इस अवसर पर युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह, स्वराज अभियान के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश सचान, इविवि के छात्र नेता मो0 जाबिर, बीएड उत्थान जन मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद मौया्र, युवा मंच के मनीष सिन्हा, युवा मंच सलोरी प्रभारी व्यास नारायन निषाद, मनीष सिन्हा, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग मोर्चा के नेता सुभाष पटेल व चंद्रेश यादव, योगेंद्र सरोज, नरेंद्र यादव, अरूण यादव, सिकंदर सिंह, उदय सिंह लोधी, मनोज यादव, सत्यशील यादव, बाल कृष्ण चैधरी, हेमंत कुमार, प्रथ्वी पाल, रणजीत कुमार सिंह, राहुल सिंह, आलोक सिंह, रविंद्र पाण्डेय इत्यादि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts