Random Posts

सेना में खुली भर्ती के लिए 25 तक करें ऑनलाइन आवेदन

हिसार। हिसार के सेना भर्ती कार्यालय में 10 जनवरी से हिसार, जींद, फतेहाबाद और सिरसा के युवाओं के लिए खुली भर्ती होगी । सेना भर्ती में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
हिसार भर्ती कार्यालय के निदेशक ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय हिसार में 10 से 20 जनवरी तक सेना में सैनिक (सामान्य ड्यूटी), सैनिक (लिपिक/स्टोर कीपर/ तकनीकी), सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेड मैन औरद्भ जेसीओ श्रेणी के पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा। भर्ती में भाग लेने के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। उम्मीदवार इस सेना भर्ती में भाग लेना चाहता है, उसे अपना नाम वेबसाइट पर पंजीकृत करवाना होगा।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार पंजीकरण करते समय स्वयं का नाम, माता का नाम, अपनी जन्मतिथि, मैट्रिक प्रमाण पत्र क्रमांक संख्या के ब्योरे के साथ स्वयं का ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी। 10 से 20 केबी पासपोर्ट साइज का फोटो, 5 से 10 केबी के हस्ताक्षर का स्कैन फोटो भी अपलोड करना होगा। पद के अनुसार दसवीं या अन्य उच्च शिक्षा में प्राप्त अंकों का ब्योरा भी भरना होगा। सैनिक जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवार 12वीं पास, लंबाई 170 सेमी., वजन 50 किलोग्राम, सीना 77/85 सेमी. होना जरूरी है। सैनिक जनरल ड्यूटी (गोरखा उम्मीदवार) के लिए शिक्षा दसवीं पास, लंबाई 157 सेमी., वजन 48 किलोग्राम, सीना 77/82 सेमी. होना चाहिए। सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी पद के लिए उम्मीदवार 12वीं पास, लंबाई 162 सेमी., वजन 50 किलोग्राम, सीना 77/82 सेमी. होना चाहिए। सैनिक तकनीकी के लिए विज्ञान विषय में 12वीं पास, कद 170 सेमी., वजन 50 किलोग्राम, सीना 77/82 सेमी. होना चाहिए। सैनिक ट्रेड्समैन के लिए शिक्षा आईटीआई के साथ दसवीं पास, कद 170 सेमी., वजन 50 किलोग्राम, सीना 77/82 सेमी. और कनिष्ठ कमिशन्ड अधिकारी धार्मिक शिक्षक (जेसीओ) के लिए अपने धार्मिक मूल्य वर्गों में किसी भी विषय में स्नातक, आयु एक अक्तूबर 2017 को आधार मानते हुए 27 से 34 वर्ष, कद 160 सेमी., वजन 50 किलोग्राम, सीना 77/82 सेमी. होना चाहिए।
छह महीने के अंदर बनवाए गए हों प्रमाण-पत्र
उन्होंने बताया कि पंजीकृत उम्मीदवार को भर्ती के समय अपने साथ मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे। भर्ती रैली के दौरान उम्मीदवार पंजीकृत आवेदन के साथ मैट्रिक/12वीं का प्रमाण पत्र, बोनाफाइड हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र और अविवाहित प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ लानी अनिवार्य हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि ये चारों प्रमाण पत्र छह महीने के भीतर बनवाए गए हों। इसके अलावा खिलाड़ी मूल प्रमाण पत्र के साथ निदेशक हरियाणा युवा मामले विभाग का ग्रेड सर्टिफिकेट साथ लाएं। सैनिक/भूतपूर्व सैनिक/विधवाओं के पुत्र अपने साथ संबंध प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ अवश्य लाएं। उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवार अपने आधार कार्ड की मूल प्रति साथ लाएं। इसके अलावा 16 रंगीन पासपोर्ट फोटो, जिस पर नाम, जन्मतिथि छपी हो। सिख उम्मेदवारों की फोटो पगड़ी और पटके के साथ हो।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week