अनुपस्थित मिले शिक्षक-शिक्षामित्रों का कटेगा वेतन

 जागरण संवाददाता, चित्रकूट: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मऊ विकास खंड में कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। अनुपस्थित मिले शिक्षकों-शिक्षामित्रों का वेतन/ मानदेय काटने का निर्देश दिया।
बीएसए ने अनुपस्थित मिले शिक्षकों और शिक्षामित्रों से निश्चित समय तक स्पष्टीकरण मांगा है।

मऊ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जग्गी का डेरा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने निरीक्षण किया। इसमें स्कूल के बरामदे, कमरों की फर्श और बाउंड्रीवाल टूटी पाई गई। स्कूल में गेट भी नहीं लगा था। इसके अलावा शौचालय भी टूटा हुआ मिला। इस पर विद्यालय के प्रारंभ से लेकर अब तक कितनी धनराशि किस मद से प्राप्त हुई, उसके आय और व्यय का विवरण एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के लिए प्रभारी प्रधानाचार्य कल्पना केशरवानी को निर्देश दिया। विद्यालय में निर्माण से संबंधित कमियों को दुरुस्त कराए जाने तक संबंधित शिक्षक का वेतन रोकने के निर्देश दिए। पूर्व में कार्यरत माया त्रिपाठी प्राथमिक विद्यालय बरमबाबा का पुरवा से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कालूराम का पुरवा के निरीक्षण में सब कुछ ठीकठाक पाया गया। प्राथमिक विद्यालय कालूराम का पुरवा में सहायक अध्यापक अनामिका ¨सह अनुपस्थित मिलीं। उनके अनुपस्थिति तिथि का वेतन काटने की कार्रवाई की गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बियावल के निरीक्षण में सहायक अध्यापक राहुल प्रताप ¨सह अनुपस्थित मिले। उनके उक्त तिथि का वेतन काटने की कार्रवाई की गई। प्राथमिक विद्यालय मंडौर में प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार और सहायक अध्यापक मो. शाहिद हुसैन अनुपस्थित पाए गए। जबकि बताया गया कि वे अवकाश पर हैं। इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिक्षामित्र के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बने मिले जबकि वे अनुपस्थित मिलीं। इस संबंध में तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए। प्रधानाध्यापक से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्राथमिक विद्यालय मंडौर के निरीक्षण में शिक्षामित्र रेनू के अनुपस्थित मिलने पर उनका उक्त तिथि का मानदेय काटने की कार्रवाई की गई।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines