सीतापुर. देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए
फैसले के बाद प्रदेश के शिक्षा मित्र अवसाद में चल रहे हैं। इसी अवसाद के
कारण एक शिक्षामित्र की जान चली गई। सीतापुर में अवसाद में चल रहे
शिक्षामित्र श्रवण कुमार की हृदयाघात से हुई मौत के बाद उनका परिवार टूट
गया है।
परिजनों के मुताबिक शिक्षामित्र श्रवण कुमार मौत से तीन दिन पहले सीतापुर जिला मुख्यालय स्थित एक निजी कॉन्वेंट स्कूल में पढऩे वाले बेटे सनी को लिपटाकर रोते हुए कहा था कि अब हम तुम्हें इतने महंगे स्कूल में नहीं पढ़ा सकेंगे। मौत से तीन दिन पहले बेटे सनी को श्रवण कुमार ने स्कूल जाने से भी रोक दिया था। श्रवण कुमार की हार्टअटैक से हुई मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। वहीं, क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज मिश्रा पीडि़त के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दिलाई।
अवसाद से ग्रसित थे श्रवण कुमार
जानकारी के मुताबिक पिसावां ब्लॉक के सहमत नगर निवासी विजय पाल के चार पुत्रों में सबसे बड़ा बेटा श्रवण कुमार शिक्षामित्र थे। समायोजन के बाद श्रवण कुमार को बेहटा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जालिमपुर मरोढ़ में सहायक अध्यापक पद पर तैनात हुए थे। बताते हैं कि शिक्षामित्र पद पर पुन: वापसी के निर्णय के बाद से श्रवण कुमार अवसाद से ग्रसित हो गए थे। श्रवण का बड़ा बेटा सनी सीतापुर स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा छह में पढ़ता था। छोटा पुत्र काले खीरी जिले के मैगलगंज कस्बा स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता हंै।
बेटे को कॉन्वेंट स्कूल से निकाला, कहा- अब नहीं पढ़ा सकता
श्रवण कुमार के पिता के पास 15 बीघा जमीन है, जिससे परिवार की जीविका चला पाना मुश्किल है। परिजनों की मानें तो तीन दिसंबर को श्रवण ने अपने बेटे सनी को परिवार के सदस्यों के सामने बुलाया और लिपटकर रोने लगा। श्रवण ने बेटे सनी से कहा कि बेटा छह हजार रुपए अब तुम पर खर्च नहीं कर पाएंगे, क्योंकि चार हजार रुपए में हमारा पेट्रोल भी नहीं निकल सकेगा। इसके बाद छह दिसंबर को श्रवण कुमार की हार्ट अटैक पडऩे से मौत हो गई। श्रवण कुमार की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। वहीं, सोमवार को जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्र मृतक परिवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने हर संभव मदद का भी आश्वास दिया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
परिजनों के मुताबिक शिक्षामित्र श्रवण कुमार मौत से तीन दिन पहले सीतापुर जिला मुख्यालय स्थित एक निजी कॉन्वेंट स्कूल में पढऩे वाले बेटे सनी को लिपटाकर रोते हुए कहा था कि अब हम तुम्हें इतने महंगे स्कूल में नहीं पढ़ा सकेंगे। मौत से तीन दिन पहले बेटे सनी को श्रवण कुमार ने स्कूल जाने से भी रोक दिया था। श्रवण कुमार की हार्टअटैक से हुई मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। वहीं, क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज मिश्रा पीडि़त के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दिलाई।
अवसाद से ग्रसित थे श्रवण कुमार
जानकारी के मुताबिक पिसावां ब्लॉक के सहमत नगर निवासी विजय पाल के चार पुत्रों में सबसे बड़ा बेटा श्रवण कुमार शिक्षामित्र थे। समायोजन के बाद श्रवण कुमार को बेहटा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जालिमपुर मरोढ़ में सहायक अध्यापक पद पर तैनात हुए थे। बताते हैं कि शिक्षामित्र पद पर पुन: वापसी के निर्णय के बाद से श्रवण कुमार अवसाद से ग्रसित हो गए थे। श्रवण का बड़ा बेटा सनी सीतापुर स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा छह में पढ़ता था। छोटा पुत्र काले खीरी जिले के मैगलगंज कस्बा स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता हंै।
बेटे को कॉन्वेंट स्कूल से निकाला, कहा- अब नहीं पढ़ा सकता
श्रवण कुमार के पिता के पास 15 बीघा जमीन है, जिससे परिवार की जीविका चला पाना मुश्किल है। परिजनों की मानें तो तीन दिसंबर को श्रवण ने अपने बेटे सनी को परिवार के सदस्यों के सामने बुलाया और लिपटकर रोने लगा। श्रवण ने बेटे सनी से कहा कि बेटा छह हजार रुपए अब तुम पर खर्च नहीं कर पाएंगे, क्योंकि चार हजार रुपए में हमारा पेट्रोल भी नहीं निकल सकेगा। इसके बाद छह दिसंबर को श्रवण कुमार की हार्ट अटैक पडऩे से मौत हो गई। श्रवण कुमार की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। वहीं, सोमवार को जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्र मृतक परिवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने हर संभव मदद का भी आश्वास दिया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments