ढकवा बाजार : बीआरसी केंद्र आसपुर देवसरा में हुई आदर्श समायोजित शिक्षक
वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में जिलाध्यक्ष रीना ¨सह ने कहा कि आज
शिक्षामित्र तमाम मुसीबतों से गुजर रहा है, लेकिन हमें दुखी नहीं होना है।
दुखी होने से लक्ष्य नहीं प्राप्त कर सकते हैं।
सब लोग अपनी एकता को बनाकर रखें और साहस के साथ संघर्ष करें। शिक्षामित्र नाम ही संघर्ष हैं। सफलता आप को निश्चित मिलेगी। उन्होंने कहा कि टेट व नानटेट में न विभाजित हों। सरकार तो चाहती ही है कि दोनों आपस में लड़कर नष्ट हो जाएं। मूल विद्यालय के मुद्दे पर बताया कि दिसंबर माह में शासन से दिशा निर्देश आ जाएगा। शासन की मंशा का पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्व शिक्षा के शिक्षामित्रों का मानदेय जा चुका है। 73 लोगों का खाता गलत है, शीघ्र ही बैंक की छायाप्रति एवं प्रार्थना पत्र संगठन को सौंप दे। 165 शिक्षामित्रों की सूची पर कहा कि उसमें सभी लोग फर्जी नहीं हैं, जो लोग नही हैं वे अपना विवरण दें। बेसिक के शिक्षामित्रों की ग्रांट अभी नहीं आई है। बैठक में जिला महामंत्री राम कृष्ण विश्वकर्मा, अखिलेश ¨सह, जावेद अहमद, लालमनि, रीता, साधना, महेश, अजय, अच्छे लाल, सभाराज, प्रमिला, ऊषा लता, कमला, संजय सहित लोग मौजूद रहे ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
सब लोग अपनी एकता को बनाकर रखें और साहस के साथ संघर्ष करें। शिक्षामित्र नाम ही संघर्ष हैं। सफलता आप को निश्चित मिलेगी। उन्होंने कहा कि टेट व नानटेट में न विभाजित हों। सरकार तो चाहती ही है कि दोनों आपस में लड़कर नष्ट हो जाएं। मूल विद्यालय के मुद्दे पर बताया कि दिसंबर माह में शासन से दिशा निर्देश आ जाएगा। शासन की मंशा का पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्व शिक्षा के शिक्षामित्रों का मानदेय जा चुका है। 73 लोगों का खाता गलत है, शीघ्र ही बैंक की छायाप्रति एवं प्रार्थना पत्र संगठन को सौंप दे। 165 शिक्षामित्रों की सूची पर कहा कि उसमें सभी लोग फर्जी नहीं हैं, जो लोग नही हैं वे अपना विवरण दें। बेसिक के शिक्षामित्रों की ग्रांट अभी नहीं आई है। बैठक में जिला महामंत्री राम कृष्ण विश्वकर्मा, अखिलेश ¨सह, जावेद अहमद, लालमनि, रीता, साधना, महेश, अजय, अच्छे लाल, सभाराज, प्रमिला, ऊषा लता, कमला, संजय सहित लोग मौजूद रहे ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments