Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

1.24 लाख शिक्षामित्रों के मामले में आज की कोर्ट अपडेट, पढें आज क्या हुआ कोर्ट मेक

सुनवाई के दौरान हमारे वकील डॉक्टर एल0 पी0 मिश्रा जी ने सरकार की तरफ से दाखिल किए गये काउंटर(शपथ पत्र)पर अपना Rejoinder (रिज्वाइन्डर) दाखिल किया,और विधिक रुप से अपना पक्ष रखा
लेकिन विपक्ष की तरफ से सरकारी वकील और NCTE. के वकील में से कोई भी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ था, इसलिए जज साहब ने अगली डेट में सभी को उपस्थित होने का सख्त निर्देश देते हुए अगली तारीख सम्भवतः 4 अप्रैल 2018  को लग सकती है*_

.....मित्रों सरकार ने अपने काउंटर में हमारे केस के सम्बन्ध में सही जवाब नहीं दिया है, काउंटर में समायोजन का हवाला देते हुए कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की गई है हमारे मैटर पर सरकार के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं है इसलिए सरकार बहस करने से भाग रही है। ईश्वर ने चाहा तो  हमें अवश्य सफलता मिलेगी.
लेकिन आज ही से हमें अगले डेट की तैयारी में लग जाना है अगले डेट के लिए हमें वकील के  फीस की व्यवस्था करना अति आवश्यक हो गया है इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि सभी लोग एकता का परिचय देते हुए सिद्धार्थनगर टीम के कोर्ट में विधिक पैरवी करने में आर्थिक सहयोग प्रदान करें ।ईश्वर ने चाहा तो आने वाले समय मे हमें सफलता जरूर मिलेगी। मित्रों अब समय आ गया है कि 124 की श्रेणी में आने वाले समस्त जनपदों से अपील है कि एकता का परिचय देते हुए सरकार पर जोरदार दबाव बनाया जाए,इस समय सरकार कोर्ट में कहीं ना कहीं दबाव में है बहस करने से भाग रही है इसलिए आप सभी से अपील है कि कोर्ट की लड़ाई में  तन- मन-धन से सहयोग करते हुए.लखनऊ में चल रहे धरने में भारी संख्या में प्रतिभाग करें, जिससे सरकार हर स्तर से दबाव में आये और हमारी मांगों पर विचार करने पर मजबूर हो.
sponsored links:

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts