इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी यानि आरओ-एआरओ 2017 परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र शुक्रवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए।
परीक्षा आठ अप्रैल को प्रदेश के 21 जिलों में होनी है। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक होगी। उप्र लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का विज्ञापन 30 दिसंबर 2017 को जारी किया था। जिसमें आरओ-एआरओ सामान्य चयन तथा आरओ-एआरओ विशेष चयन (बैकलॉग)(प्रारंभिक) परीक्षा होगी। इस परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/AdmitCard.aspx पर अपलोड कर दिए गए हैं। आयोग का कहना है कि अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड भी करने शुरू कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार ने कहा कि अभ्यर्थी अपने पंजीकरण संख्या, जन्म की तारीख के आधार पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
sponsored links:
0 تعليقات