जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : 36 हजार रुपये वेतन पा चुके
शिक्षामित्रों को अब 10 हजार रुपये मानदेय मिल पाने के भी लाले हैं। जिले
में 1754 शिक्षामित्र कार्यरत हैं, लेकिन बजट 1079 का ही आ रहा। फरवरी तक
के मानदेय भुगतान को चार करोड़ 25 लाख से अधिक धनराशि की आवश्यकता है।
सहायक अध्यापक पद पर समायोजित होने के समय शिक्षामित्रों को 36 हजार
रुपये माह मानदेय मिलता था। 25 जुलाई 2017 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
समायोजन रद होने के बाद अगस्त से 10 हजार रुपये मानदेय मिलने लगा। इस पर भी
कंजूसी इतनी कि 1754 शिक्षामित्रों के कार्यरत होने के बावजूद 1079 का ही
मानदेय आ रहा है। इस समय शिक्षामित्रों को दिसंबर, जनवरी व फरवरी का मानदेय
दिया जाना है। इसके लिए पांच करोड़ 25 लाख रुपये की जरूरत है, लेकिन जिला
परियोजना कार्यालय के पास एक करोड़ रुपये बजट ही है। सहायक वित्त एवं
लेखाधिकारी राजीव मिश्रा का कहना है कि अवशेष बजट उपलब्ध कराए जाने के लिए
बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार की ओर से मांग पत्र भेजा गया है। शिक्षक
अनुदान में मिलेंगे 8.75 लाख
शिक्षकों के साथ ही अब शिक्षामित्र भी पढ़ाई को रुचिकर बनाने के लिए
शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) तैयार करेंगे। इसके लिए प्रत्येक
शिक्षामित्र को 500 रुपये शिक्षक अनुदान दिया जाएगा। कुल आठ लाख 75 हजार
रुपये खाते में भेजे जाएंगे।
sponsored links:
0 تعليقات