लखनऊ : उप्र पावर कापरेरेशन लिमिटेड की ऑनलाइन परीक्षा में धांधली उजागर होने पर सरकार ने अवर अभियंता सहित सभी पदों की परीक्षा रद कर दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विद्युत सेवा आयोग के अध्यक्ष एके सक्सेना व सचिव जीसी द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है। परीक्षा संचालित कराने वाली एजेंसी एपटेक को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। एसटीएफ ने 28 मार्च को परीक्षा में धांधली व पेपर लीक का खुलासा करते हुए 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। जांच में यूपीपीसीएल व एपटेक की कई बिंदुओं पर लापरवाही मिली हैं। प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उप्र पावर कापरेरेशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि जांच में अवर अभियंता भर्ती परीक्षा-2018 में धांधली की पुष्टि होने पर यह कार्रवाई की गई है।
sponsored links:
0 تعليقات