लखनऊ। बीजेपी दफ्तर के बाहर 32022 बीपीएड शिक्षक भर्ती पर लगी रोक व जल्द काउंसलिंग करने की मांग को लेकर सैकड़ों बेरोजगार डिग्री धारकों ने भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा “रोजी-रोटी दे न सके, वो सरकार निकम्मी है, जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है।”
बीपीएड अभ्यर्थियों का कहना है, कि राजनीतिक द्वेष के चलते योगी सरकार ने हमारी भर्ती को समीक्षा के नाम पर 23 मार्च 2017 को रोक दिया और हम लोगों उस रोक की मांग को हटाने के लिए कई बार धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, शिक्षामित्र सहित विभागीय अधिकारियों से मिल कर बात की जा चुकी है और बार- बार यही आश्वासन दिया जाता है, कि जल्द ही आपकी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इस बीच न्यायालय द्वारा 28 दिनों के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी राज्य सरकार को दिया जा चुका है लेकिन समय बीत जाने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई।
sponsored links:
0 تعليقات