जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक भर्ती को मंजूरी, तीन हजार सहायता प्राप्त स्कूलों में की जानी है भर्तियां, प्रदेश के लगभग 3 हजार सहायताप्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में भर्तियों के लिए हरी झण्डी दे दी गई है। बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
उन्होंने कहा है कि स्कूलों में न्यूनतम मानक 4 शिक्षक और 1 प्रधानाध्यापक का है। ये पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। जिस भी स्कूल में पद रिक्त हों वे अपना प्रस्ताव बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज सकते हैं। उनके सत्यापन के बाद ही पद विज्ञापित किए जा सकेंगे। विज्ञापन दो समाचार पत्रों में दिया जाए जिनमें से एक प्रदेश स्तर का होना चाहिए। पदों की अनुमति देते समय इसका ख्याल रखा जाए कि स्कूल में हर विषय के शिक्षक हों। धांधली पर नपेंगे बीएसए.
sponsored links:
0 تعليقات