Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भाजपा सरकार ने शिक्षा मित्रों का भविष्य अंधकार में डाला : अखिलेश

सैफई (इटावा) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र का किसान आत्महत्या कर रहे हैं समाजवादी पार्टी की सरकार में शिक्षामित्रों की मदद की गई थी इन्हें समायोजित कर सम्मान दिया गया था लेकिन भाजपा सरकार ने इनका नुकसान कर दिया जिसकी भरपाई होने वाली नहीं है

मैनपुरी जनपद के करहल में सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल का उद्घाटन करने आये पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि शिक्षा मित्र नोनिहालों का भविष्य संभाल रहे थे उनके भविष्य को अंधकार में जाने से रोक रहे थे लेकिन इस सरकार ने शिक्षा मित्रों का भविष्य ही अंधकार में डाल दिया पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा हम यह नहीं कहते टेट वालों का नौकरी न दो शिक्षा मित्रों को दो, हम कहते है कि आपकी केंद्र में भी सरकार है आपकी राज्य में भी सरकार है शिक्षामित्रों के लिए भी हल निकालो और टेट वालों को भी नौकरी दो अखिलेश यादव ने कहा डबल इंजन की सरकार में शिक्षामित्र व सूबे के किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार ने कोई हल नहीं निकाला उन्होंने कहा प्रदेश का किसान कर्ज माफ न किए जाने की वजह से आत्महत्या कर रहा है वही शिक्षा मित्र सहायक अध्यापक से फिर शिक्षामित्र बनाने समय से वेतन न मिलने की वजह से आत्महत्या कर रहा है पूर्व मुख्यमंत्री ने सैफई में आए दर्जनों लोगों से मुलाकात के बाद पूछा कि बताए किस किस किसान का कर्जा माफ हुआ है उन्होंने कहा लोकतंत्र में इतना बड़ा धोखा किसी पार्टी ने नहीं किया जितना धोखा भारतीय जनता पार्टी ने किया है उन्होंने कहा रेडियो पर बोलने से किसानों को उसकी फसल का लाभकारी मूल्य कैसे मिलेगा ??
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व प्रधानमंत्री लखनऊ में आए थे और कहा था कि मलिहाबाद में किसान आम की पैदावार से खुशहाल हो जाएगा मैं पूछना चाहता हूं कि अगर किसान आम की पैदावार से खुशहाल हो जाएगा तो मेरे द्वारा बनाई जा रही एक्सप्रेस-वे पर आम की मंडी का काम क्यों रोक दिया गया ? भाजपा कहती है आलू से किसान खुशहाल हो जाएगा पिछले वर्ष आलू किसान बर्बाद हो गया कितने किसानों का आलू खरीदा गया इसका हिसाब दें अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की अलग-अलग नीति की पार्टी बताते हुए कहा इस पार्टी की केरल में अलग नीति है त्रिपुरा में अलग नीति है। पूर्व मुख्यमंत्री ने गोरखपुर फूलपुर की जनता को बधाई देते हुए कहा वहां की जनता सरकार के खिलाफ आवाज उठाई और समाजवादियों को अपने बीच काम करने का मौका दिया है लाखों की संख्या में लोग इन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं गोरखपुर फूलपुर में भारतीय भाजपा नहीं दो मुख्यमंत्री चुनाव हारे हैं। और हारने के बाद इन लोगों की भाषा बदल गई है सपा बसपा गठबंधन पर उन्होंने कहां कि नेताजी ने भी पूर्व में गठबंधन किया था और यह हमने भी वही किया है जिसका फायदा सभी को दिख रहा है भाजपा सरकार द्वारा खेत जमीन, मोबाइल राशन कार्ड, आधार कार्ड से जोड़े जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा हम लोगों को भी आधार से जोड़ दो और आबादी के हिसाब से हमें हक व सम्मान दे दो और हमें कुछ नहीं चाहिए नोटबंदी के मामले में अखिलेश यादव ने कहा के गरीब किसानों का नोटबंदी के बहाने पैसा जमा करा लिया गया और बैंकों को जिंदा कर दिया गया और जैसे ही बैंक के जिंदा हो गई तो दूसरा मोदी पैसा लेकर भाग गया ।

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा देश के प्रधानमंत्री 48 देश घूम चुके हैं वहां पता कर ले किसी भी देश मे किसान ने आत्महत्या नही की फिर भारत मे किसान आत्महत्या क्यो कर रहा है। पिछले 3 महीने में महोबा में 27 किसान आत्महत्या कर चुके हैं उन्होंने कहा किसानों की खुशहाली का रास्ता सिर्फ समाजवादी लोग ही दिखा सकते हैं आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के बारे में अखिलेश यादव ने कहा भाजपा के लोगो ने हर 1 किलोमीटर पर खुदवाकर के एक्सप्रेस वे की जांच कराई लेकिन कुछ नहीं निकला एक्सप्रेस वे हमने समय से पहले बनवाकर पूरा कर नेताजी से किया गया वादा पूरा किया और मात्र 21 महीने में हमने एक्सप्रेस बनाकर तैयार किया यह एक्सप्रेस वे बलिया तक बनाना था इस पर देश का सबसे भारी जहाज हरक्यूलिस उतर गया जिससे एक्सप्रेस वे की क्वालिटी अपने आप पूरे देश ने देख ली भाजपाइयों द्वारा यादवो को बैकवर्ड कहने पर भी अखिलेश यादव जमकर बिफरे उन्होंने कहा हम बैकवर्ड थे हमने 21 महीने में एक्सप्रेस वे बना दिया आप फॉरवर्ड हो तो बलिया तक 340 किलोमीटर सड़क 19 महीने में बना दो अगर नही बना पाए तो हम फॉरवर्ड हैं और आप बैकवर्ड हो।
हम प्रोग्रेसिव बैकवर्ड हैं लैपटॉप देने वाले बेकबर्ड हैं अखिलेश यादव ने कहा हमने राहुल गांधी से कहकर 3 सैनिक स्कूल मांगे थे जिन्हें एक अमेठी एक मैनपुरी झांसी में बनवाया लेकिन भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को एक भी सैनिक स्कूल नहीं दिया जब अपनी सेना में सबसे ज्यादा इटावा मैनपुरी के लोग हैं पूर्व मुख्यमंत्री ने समाजवादी सरकार द्वारा शुरू की गई डायल 100, 102, 108, की व्यवस्थाओं के बारे में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोगों ने सारी व्यवस्थाएं खराब कर दी 100 नंबर दुनिया की बेहतरीन सेवा थी जिसे बिगाड़ दिया गया समाजवादी पेंशन भी बंद कर दी गई उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन बड़ा कर दी जाएगी । इस अवसर पर अखिलेश ने पीड़ितों की समस्या भी सुनी और उनके पत्र भी लिए।
इस अवसर पर सांसद धर्मेंद्र यादव, एमएलसी असीम यादव, सांसद तेजप्रताप यादव, विधायक सोवरन सिंह यादव, राजू यादव विधायक, महावीर सिंह यादव, पूर्व मंत्री रविन्द्र श्री वास्तव गुड्डू, इंजीनियर विधायक ब्रजेश कठेरिया, पूर्व मंत्री विश्राम सिंह यादव, चंदगीराम यादव, गोपाल यादव जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। स्कूल के चेयरमेन नवनीत यादव ने सभी आगन्तुको को स्वागत किया।

sponsored links:

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts