लखनऊ। नौकरी व अपने हक की मांग को लेकर आंदोलनरत शिक्षामित्रों और पुलिस प्रशासन के मध्य शनिवार को जमकर धींगामुश्ती हुई। हजारों की संख्या में मौजूद शिक्षामित्रों को लक्ष्मण मेला पार्क मे बेरीकेडिंग व तालाबंदी कर रोक लिया गया।
नाराज शिक्षक नौकरी के लिए चल रहे आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले साथियों की याद में कैंडल मार्च निकालने जा रहे थे। इसके चलते कई घंटे तक अव्यवस्था फैली रहीं। देर शाम तक पुलिस व प्रशासन के अधिकारी शांत कराने तथा वापस धरना स्थल में ही रोकने का प्रयास करते दिखाई दिएं। भारी पुलिस की मौजूदगी में शिक्षामित्रों को धरनास्थल के अंदर ही कैद रखा गया। इस दौरान सरकार व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
दरअसल अपने हक व नौकरी की मांग कर रहे शिक्षामित्रों ने शनिवार शाम को धरना स्थल से कैंडल मार्च निकालने की घोषणा की थी। पिछले कई दिनों से आंदोलनरत शिक्षामित्रों की इस घोषणा के बाद प्रशासन व पुलिस के हाथ पैर फूल गए। अपरान्ह करीब दो बजे धरना स्थल के आसपास पुलिस ने पूरा मेला स्थल घेर लिया। प्रदर्शन कर रहे शिक्षा मित्रों को भी धरना स्थल में बंद कर दिया। कैंडल मार्च निकालने के लिए बाहर निकलने की मशक्कत में पुलिस व शिक्षा मित्रों के बीच जमकर झड़प भी हुई लेकिन भारी पुलिस बल के चलते स्थिति तनाव बनी रहीं। उधर, शिक्षा मित्रों ने चेतावनी दी है कि सरकार ने अपने वायदे पालन नहीं किया है और अब अपना हक लिए बिना शिक्षा मित्र आंदोलन वापस नहीं लेंगे।
sponsored links:
0 تعليقات