1.62 लाख पुलिस कांस्टेबलों की होगी भर्ती, महिलाओं को 20 प्रतिशत आरक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने करीब एक वर्ष के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करते हुए प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए भारत के निर्माण का जो सपना देखा है, उसे पूरा करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार 1.62 लाख पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती में 20 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को देगी। इस दिशा में काम शुरू हो गया है।
योगी आदित्यनाथ ने ये विचार शुक्रवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में रखे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में क्रांतिकारी बदलाव की ओर कदम बढ़ाए हैं। अर्थव्यवस्था में आम आदमी की भागीदारी बढ़ी है। नया भारत गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, संप्रदायवाद और जातिवाद से मुक्त होगा।

sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments