ये साक्षात्कार 22 मार्च से 4 अप्रैल तक कुलपति आवास पर होंगे। सबसे पहले गणित विभाग में 12 शिक्षकों के खाली पदों के लिए साक्षात्कार होगा। इसके लिए 290 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे जा रहे हैं। इसके बाद अर्थशास्त्र, रक्षा अध्ययन, प्राणि विज्ञान और मध्यकालीन इतिहास के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे।
यूनिवर्सिटी के 30 से अधिक विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के खाली 178 पदों के लिए आवेदन सिंतबर में ही मांगे गए थे। इनके लिए 6400 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अक्टूबर में आवेदन तिथि खत्म होने के बाद से स्क्रीनिंग की प्रक्रिया सभी विभागों में चल रही है। पैनल और स्क्रीनिंग को देखते हुए जिन विभागों की प्रक्रिया पूरी हो गई है। उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है।
इंटरव्यू का प्रस्तावित कार्यक्रम
विषय डेट अभ्यर्थी रिक्तियां
गणित - 22-25 मार्च 290 12
अर्थशास्त्र - 29- 30 मार्च 120 10
मध्यकालीन इतिहास - 31 मार्च 33 5
रक्षा अध्ययन - एक अप्रैल 86 5
प्राणि विज्ञान - 3-4 अप्रैल 70 7
sponsored links: