गांव-गांव में तैनात किए जाएंगे पर्यावरण के दूत, करीब 80 हजार युवाओं को इस साल दिया जाएगा प्रशिक्षण

आने वाले दिनों में देश के प्रत्येक गांव में पर्यावरण के दूत तैनात होंगे, जो लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने के साथ ही इस क्षेत्र में अपना भविष्य भी संवारेंगे। सरकार ने इसे लेकर एक बड़ी योजना तैयार की है। इसके तहत युवाओं को पर्यावरण से जोड़ने के लिए कौशल विकास से जुड़े करीब 50 नए कोर्स तैयार किए गए हैं। इस साल 80 हजार युवाओं को प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा गया है।

वन एवं पर्यावरण मंत्रलय ने युवाओं को पर्यावरण के करीब लाने के लिए यह योजना तैयार की है। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए करीब 24 करोड़ का एक कोष भी बनाया है। इसके तहत युवाओं को पर्यावरण से जुड़े विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान जिन प्रमुख विषयों को कोर्स में शामिल किया गया है, उनमें प्रदूषण निगरानी (जल, वायु, ध्वनि और मृदा) शोधन संयंत्र (ईटीपी) प्रचालन, अपशिष्ट प्रबंधन, वन प्रबंधन, नदी डाल्फिनों का संरक्षण, बांस प्रबंधन और जैव विविधता आदि शामिल हैं।’
वन एवं पर्यावरण मंत्रलय शुरू करेगा कौशल विकास के 50 कोर्स
करीब 80 हजार युवाओं को इस साल दिया जाएगा प्रशिक्षण

sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments