यूपी में हजरत अली के जन्मदिवस पर सार्वजनिक अवकाश अब 31 मार्च को, पिछले साल सीएम योगी ने खत्म की थीं 15 छुट्टियां

प्रदेश में हजरत अली का जन्मदिवस पर सार्वजनिक अवकाश अब 31 मार्च को होगा। पहले यह अवकाश 21 मार्च को होना था। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव जीतेंद्र कुमार ने आदेश जारी किया है।
असल में सुल्तानपुर के डीएम व शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद सैफ अब्बास ने इस संबंध में प्रत्यावेदन दिया था। इस पर सरकार ने विचार किया। सरकार ने निर्णय लिया कि हजरत अली का जन्मदिवस (13 रजब) के अवसर पर दिनांक 21 मार्च 2018 के स्थान पर दिनांक 31 मार्च 2018 को निगोसिएबुल इन्स्ट्रमेंट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश के तहत अवकाश घोषित किया जाता है। पिछले साल नवंबर में 25 सार्वजनिक अवकाश व 30 निबंर्धित अवकाश घोषित किए थे।

पिछले साल सीएम योगी ने खत्म की थीं 15 छुट्टियां
’ जननायक कर्परी ठाकुर जन्मदिवस - 24 जनवरी’ महर्षि कश्यप व महाराज निषादराज गुह्य जयंती- 5 अप्रैल ’ चेटी चंद 29 मार्च ’ हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेर गरीब का उर्स -14 अप्रैल ’ चंद्रशेखर जयंती 17 अप्रैल ’ परशुराम जयंती 28 अप्रैल ’ महाराणा प्रताप जयंती 9 मई ’ जमात उल विदा 23 जून ’ विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर ’ महाराजा अग्रसेन जयंती 21 सितंबर ’ महर्षि वाल्मीकि जयंती 5 सितंबर ’ चित्रगुप्त पूजा 26अक्टूबर ’ वल्लभभाई पटेल व आचार्य नरेंद्र देव जयंती 31 अक्टूबर ’ ईद ए मिलादनुन्नवी 2 दिसंबर ’ चरण सिंह जयंती 23 दिसंबर


sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments