68500 सहायक अध्यापक भर्ती: टीईटी मामले में कोर्ट में टूटा सरकार का भ्रम, 12 की परीक्षा पर टली

लखनऊ। 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में अपनी जिद पर यूपी सरकार को आज लखनऊ उच्च न्यायालय से फिर मुंह की खानी पड़ी। इस स्थिति में 12 मार्च को होने वाली लिखित परीक्षा पर संकट के बादल छा गए हैं।
मामले की लगातार सुनवाई सोमवार से जारी रहेगी। कुल मिलाकर परीक्षा टली।  टीईटी 2017 में विवादित 14 प्रश्नों को संशोधित कर नये तरीके से परिणाम घोषित करने व उसके बाद लिखित परीक्षा कराने वाले कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली सरकार की स्पेशल अपील पर चीफ जस्टिस की अदालत में 3:05 बजे से सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने सरकारी अधिवक्ता से सवाल किया कि सरकार रिजल्ट संशोधित करने के बाद परीक्षा क्यों नहीं करा रही। सरकारी महाधिवक्ता काफी तर्क दिये, लेकिन चीफ जस्टिस महोदय को सहमत न कर सके। फिर कोर्ट ने सोमवार से मामले की लगातार सुनवाई लगा दी।
sponsored links:

UPTET news