शिक्षामित्रों ने बुलंद की आवाज, दिया धरना

ज्ञानपुर। अपग्रेड पैराटीचर समायोजित शिक्षामित्रों ने बृहस्पतिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। कई माह से लंबित मानदेय के भुगतान समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षामित्रों ने आवाज
बुलंद की। सीएम को संबोधित ज्ञापन में चेतावनी दिया कि उनकी मांगों पर जल्द अमल न किया गया तो वृहद स्तर पर आंदोलन करेंगे।
संगठन के जिला संरक्षक श्यामजी दूबे ने कहा कि अपग्रेड पैराटीचरों को आरटीई 2009 एक्ट के तहत दूरस्थ बीटीसी प्रशिक्षण देने के बाद परिषदीय स्कूलों में चयनित किया गया। सूबे के सवा लाख समायोजित शिक्षामित्रों से शिक्षक के अलावा बीएलओ, चुनाव ड्यूटी, बोर्ड परीक्षा, आर्थिक जनगणना, पशुपालन जनगणना, पल्स पोलियो टीकाकरण आदि काम कराए जा रहे हैं। केंद्र सरकार अपग्रेड शिक्षकों को 38 हजार से अधिक मानदेय भेज रही है लेकिन उन्हें इसका भुगतान नहीं किया गया। 25 जुलाई 2017 को हाईकोर्ट ने उनका समायोजन निरस्त कर दिया। मुख्यमंत्री से मांग किया कि कैबिनेट में प्रस्ताव पास कराकर उनके हित में निर्णय लिया जाए। धरने में विनोद कुमार गौतम, सतीश चंद्र पाल, विनय मालवीय, दीपेंद्र, महेश उपाध्याय, मीनाक्षी, वीरेंद्र मिश्रा, अजय यादव, बीनू सिंह, ओम प्रकाश, प्रियंका दूबे, ज्योत्सना मिश्रा, हर्षिता मालवीय, ममता मिश्रा आदि रहीं।
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments