सरकार अपना रही तानाषाही का रवैया : चौधरी सन्तोष

करहल/मैनपुरी (ब्यूरो)- प्राथमिक समायोजित शिक्षक एसोसिएशन के प्रदेष अध्यक्ष चैधरी सन्तोष कुमार ने कहा कि प्रदेष मे होने जा रही है प्राथमिक सहायक अध्यापक की भर्ती की लिखित परीक्षा 12 मार्च को है।
जिसमे यूपी टेट 2017 परीक्षा के 21 प्रष्न विवादो के घेरे मे है। जो उच्च न्यायालय मे विचाराधीन है। लेकिन राज्य सरकार ने उनका निस्तारण किये बिना ही परीक्षा करा रही है। जो न्याय संगत नही है। 
अध्यक्ष चैधरी सन्तोष कुमार ने कहा कि राज्य सरकार अपना तानाषाह रवैया अपना रही है। आज तक 25 जुलाई 20117 के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से आहत 400 से अधिक समायोजित षिक्षको की मौत भी हो गई है। लेकिन राज्य सरकार ने उनके परिजनो के प्रति सहानभूति दिखाई और न ही उनके बारे मे दो षब्द कहे है।

sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments