दूसरे के डिग्री पर नौकरी करने वाला शिक्षक बर्खास्त

दूसरे की डिग्री पर नौकरी करने वाला शिक्षक बर्खास्त
बलरामपुर। दूसरे शैक्षिक प्रमाण पत्रों पर कूटरचित ढंग से प्राइमरी स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापक को जांच के बाद बीएसए ने बर्खास्त कर दिया है। जांच के दौरान शिक्षक द्वारा किए गए फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई है।
सोमवार को बीएसए रमेश यादव ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र पचपेड़वा के प्राथमिक विद्यालय भुकुरवा प्रथम में तैनात प्रधानाध्यापक संजय यादव को दूसरे के शैक्षिक प्रपत्रों पर नौकरी करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है।

संजय के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह दूसरे के शैक्षिक प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे हैं। शिकायत की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी गैसड़ी को जांच अधिकारी बनाया गया था। जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हुई कि संजय ने विभाग को गुमराह कर दूसरे के डिग्री पर नियुक्ति प्राप्त की है।

संजय को कई बार अपना पक्ष रखने का मौका भी दिया गया लेकिन वह कार्यालय में उपस्थित होकर कोई संतोषजनक साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाए। आरोपों की पुष्टि होने पर संजय को प्रधानाध्यापक व शिक्षक पद से बर्खास्त कर दिया गया है। भविष्य में इनके द्वारा किया गया कोई भी दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।  
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments