सरकार शिक्षामित्रों के लिए ले सकारात्मक निर्णय
आगामी 1 जून को लखनऊ की धरती पर पूरे प्रदेश से शिक्षामित्रों का जनसैलाब उमड़ेगा। लखनऊ की धरती पर शिक्षामित्र अपनी बात पूरे जोश के साथ रखने के लिए बाध्य होंगे।
इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। सुधाकर तिवारी ने कहा कि अपने हितों के लिए उत्तर प्रदेश का शिक्षा मित्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से विनम्र निवेदन कर रहा है कि संपूर्ण जीवन के लिए रोजी रोटी का प्रबंध कर दे। जो आज की तिथि में सरकार के लिए कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र विगत 17-18 साल बेसिक में अपना पूरा जीवन लगा दिया है। उन्होंने शिक्षामित्र साथियों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। इस मौके पर कुलदीप शुक्ला, रामेंद्र द्विवेदी, अनूप यादव ज्ञान दीक्षित, संतोष द्विवेदी आदि मौजूद थे।
0 Comments