बेसिक शिक्षा मंत्री आवास का किया घेराव : पिछले दो वर्षो से नियुक्ति की मांग कर रहे उर्दू शिक्षकों ने सोमवार को विधान भवन का घेराव के बाद मंगलवार को बेसिक शिक्षामंत्री के आवास पर प्रदर्शन कर नियुक्ति की मांग की।
प्रदर्शन रहे शिक्षकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। टीईटी पास मुअल्लिम -ए-उर्दू एसोसिएशन के आह्वान पर जुटे शिक्षकों ने नारेबाजी के साथ पहले सभा की और सरकार पर आश्वासन के अलावा कुछ भी न करने का आरोप लगाया।
0 Comments