कोर्ट अपडेट: 15/05/2018 को माननीय इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका संख्या 10919/2018 भानु प्रताप यादव vs. उत्तर प्रदेश सरकार पर में सुनवाई हुई जिस पर सरकार से ज़बाब मांगा गया था सरकार ने आज शार्ट काउंटर एफिडेविट सबमिट कर दिया है
और अगली डेट कल 16/05/2018 लगी है हमारे अधिवक्ता भी उसका जवाब तैयार कर लिए हैं।। इस याचिका के द्वारा लोकसेवा आयोग द्वारा निकाले गए एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-2018 विज्ञापन के प्वाइंट नम्बर 19 को चैलेंज किया गया है जिसमें एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए क्वालीफाईनग मार्कस और फीस में छूट दी गयी है जबकि ओबीसी अभ्यर्थियों को सामान्य कैटेगरी के साथ रखा गया है ।
अगली डेट 16 मई 2018 एज फ्रेस
0 Comments