और अगली डेट कल 16/05/2018 लगी है हमारे अधिवक्ता भी उसका जवाब तैयार कर लिए हैं।। इस याचिका के द्वारा लोकसेवा आयोग द्वारा निकाले गए एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-2018 विज्ञापन के प्वाइंट नम्बर 19 को चैलेंज किया गया है जिसमें एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए क्वालीफाईनग मार्कस और फीस में छूट दी गयी है जबकि ओबीसी अभ्यर्थियों को सामान्य कैटेगरी के साथ रखा गया है ।
अगली डेट 16 मई 2018 एज फ्रेस