बकाया मानदेय को लेकर शिक्षामित्रों ने की बैठक

जासं, सिकंदरपुर (बलिया) : नवानगर ब्लाक के शिक्षामित्रों की एक बैठक मिडिल स्कूल के प्रांगण में हुई। इसमें शिक्षामित्रों की समस्याओं के बारे में चर्चा कर उनके समाधान के साथ ही तीन माह के बकाया मानदेय व एक वर्ष के एरियर का शीघ्र भुगतान करने की मांग की गई।
शिक्षामित्र संघ के ब्लाक अध्यक्ष फैसल अजीज ने कहा कि शिक्षामित्रों का समायोजन रदद् होने से वह अवसादग्रस्त व आर्थिक कठिनाई झेलने को विवश हैं। भाजपा ने चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सत्ता में आने पर तीन माह के अंदर न्यायोचित तरीके से शिक्षामित्रों की समस्याओं को हल कर दिया जाएगा। सत्ता में आने पर बीजेपी अपना वादा भूल गई है। मंत्री मुकेश कुमार राय ने कहा कि नियमानुसार काम करने के बावजूद हमारा मानदेय व एरियर रोक कर सरकार हमारे साथ नाइंसाफी कर रही है। इस मौके पर वीरेंद्र राम, सुजीत ¨सह, रोशन ¨सह, धनन्जय राय, जितेंद्र कुमार, राजेश यादव, देवानन्द, अनूप कुमार, राजकुमार यादव आदि मौजूद थे। अध्यक्षता अब्दुल अंसारी व संचालन राजेश राजभर ने किया।