कनिष्ठ सहायक के 5281 पदों के लिए साक्षात्कार 12 जून से

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कनिष्ठ सहायक के 5281 पदों के लिए 12 जून से नए सिरे से साक्षात्कार शुरू करेगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग के सचिव ने इस संबंध में वेबसाइट पर निर्देश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि कनिष्ठ सहायक सामान्य चयन प्रतियोगिता परीक्षा 2016 में लिखित एवं टंकण परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए 12,525 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया। साक्षात्कार की प्रक्रिया 30 मार्च 2017 को स्थगित कर दी गई और इसकी सूचना अभ्यर्थियों को भेज दी गई।

आयोग की 27 अप्रैल को हुई बैठक में 12 जून से नए सिरे से साक्षात्कार शुरू कराने का फैसला किया गया। इसके आधार पर 15 मई को अभ्यर्थियों को इसकी सूचना भेज दी गई है। सचिव ने कहा है कि आयोग की वेबसाइट पर साक्षात्कार संबंधी सभी सूचनाएं दे दी गई हैं। सभी अभ्यर्थियों को नए सिरे से साक्षात्कार देना होगा। जिन अभ्यर्थियों का पूर्व में साक्षात्कार हो चुका है उन्हें दोबारा साक्षात्कार शुल्क नहीं देना पड़ेगा।