68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा देकर लौटे परीक्षार्थी काफी
दिमागी परेशानी में नजर आये। प्रश्न पत्र को लेकर जो बात कही सुनी गयी,
उसके निहितार्थ अलग-अलग निकाले जा रहे है।
उत्तर के लिए दी गयी OMR सीट पर
अनुक्रमांक के कालम में दिये गये सिर्फ 10 बॉक्स दिए गए, जबकि अनुक्रमांक
11 नम्बर का था। इसी को लेकर परीक्षार्थियों के माथे पर चिंता की लकीरें
हैं। परीक्षार्थियों के अनुसार कक्ष निरीक्षकों द्वारा भी इस पॉइंट पर
स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं दिया गया, ऐसे में लगभग सभी परीक्षार्थियों के
अनुक्रमांक भरने में कटिंग/त्रुटि की बात सुनने में आ रही है। ऐसे में अपनी
उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को लेकर परीक्षार्थी चिंतित है, क्योंकि इस बार
उत्तर पुस्तिका में किसी प्रकार की कटिंग पर मूल्यांकन न करने की गाइडलाइन
पहले से विभाग द्वारा जारी है।
0 Comments