वेतन के लिए शौचालय में फोटो खिचाएंगे परिषदीय विद्यालयों के गुरु जी, भविष्य में शासन स्तर पर गठित टीम द्वारा होगा विद्यालयों का निरीक्षण

बांदा : परिषदीय विद्यालयों में तैनात प्रधानाध्यापक का जून माह का वेतन तभी स्वीकृत किया जाएगा। जब वह शौचालय में फोटो ¨खचाएंगे और एक प्रारूप में निम्न बिंदुओं का प्रमाण पत्र एबीएसए को देंगे। इसके लिए अंतिम तिथि 31 मई 2018 नियत की गई है।
सरकार परिषदीय स्कूलों में शौचालय के निर्माण को लेकर अति गंभीर है। पिछले दिनों बेसिक शिक्षाधिकारियों को आदेश जारी किए गए थे कि जिन विद्यालयों में शौचालय है उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक से प्रमाण पत्र लिया जाए। जिन विद्यालयों में शौचालय नहीं है वहां पर अतिशीघ्र शौचालय बनवाए जाने की कार्रवाई शुरू की जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए थे कि भविष्य में शासन स्तर पर गठित टीम विद्यालयों का निरीक्षण करेगी। जिन विद्यालयों में शौचालय नहीं पाए गए या फिर जीर्ण-शीर्ण दशा में मिले तो बेसिक शिक्षाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।